भोजपुर में खेत में मवेशी चराने के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाश ने युवक को मारी गोली।

Patna Desk

 

 

भोजपुर जिले के गढ़ानी थाना क्षेत्र के लभुआनी गांव में गुरुवार की शाम खेत में मवेशी चराने के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली मारी गई है। जिसमें एक गोली उसके दाहिने साइड सीने एवं दूसरी गोली उसके दाहिने हाथ में कलाई में लगी है। इससे वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के लभुआनी गांव निवासी नंदजी यादव का 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। इधर दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम वह अपनी गाय को लेकर बधार की ओर चराने गया था। उसी दौरान उसकी गाय उसी गांव के दुपौली यादव के खेत में चली गई और चरने लगी। तभी वह वहां आ गया और उसका कॉलर पकड़ लिया। जब उसने कहा कि गलती हो गई अब से मेरी गाय आपके खेत में नहीं जाएगी। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद वह अपने घर गया और हथियार एवं अन्य लोगों साथ दोबारा वहां आ धमका और उसे मारने लगा। सूचना पाकर उसके घर के अन्य लोग भी वहां पहुंचे। उसी बीच उसने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी दीपक कुमार ने गांव के ही दुपौली यादव पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी हालत में एक युवक यहां आया है। उसे एक गोली दाहिने साइड सीने में लगी है जो अंदर फंसी हुई है और दूसरी गोली उसके दाहिने हाथ में कलाई पर लगी है जो आर पार हो गई है। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है हाथ में गोली लगने से उसका हाथ फ्रैक्चर कर गया है। जिसके बाद उसे चेस्ट ट्यूब लगा दिया गया है और ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। जिस समय जख्मी युवक यहां आया था उस समय उसकी वीपी व प्लस काफी अनस्टेबल और हालत भी गंभीर था। अभी उसे ब्लड चढ़ाया जाएगा। बावजूद इसके उसे अभी गंभीर निगरानी में करीब चार दिन तक रखा जाएगा।

Share This Article