भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग।

Patna Desk

 

 

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। जिसमे फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अधेड़ को गोली बाएं साइड सीने में लगी है। जबकि मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वही घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल उक्त देशी राइफल को भी जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी अधेड़ व्यक्ति शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी ज्ञान दयाल महतो के 50 वर्षीय पुत्र गया नाथ महतो है। वही मारपीट के दौरान जख्मियों में एक पक्ष के शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी गोली जख्मी अधेड़ व्यक्ति का पुत्र विवेक सम्राट,उनके चचेरे भाई काशीनाथ सिंह व दो भतीके तारकेश्वर सिंह तथा शिवम सिंह शामिल है। जबकि दूसरे पक्ष से भी उसी गांव के निवासी तीन अन्य लोग भी शामिल है। इधर गया नाथ महतो ने बताया कि गांव के ही शक्ल दयाल सिंह उर्फ गुंडेला सिंह से 55 डिसमिल जमीन को लेकर करीब बारह वर्षो से विवाद चल रहा है। बारह वर्षो से उनके द्वारा जबरन उनके जमीन पर खेत जोता जा रहा था। मंगलवार की सुबह जब वह अपने ही जमीन पर खेत जोत रहे थे। तभी शक्ल दयाल सिंह उर्फ गुंडेला सिंह अपने भाई एवं भतीजो के साथ हथियार से से लैस वहां आए और उन्हें गोली मार दी तथा भाई व भतीजे द्वारा लाठी-डंडों से भी उन्हें पीटा गया। जब उनका बेटा,भाई व भतीजे बीच बचाव करने आए तो उनके द्वारा उन लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद सभी को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गोली से जख्मी गया नाथ महतो ने गांव के ही शक्ल दयाल सिंह उर्फ गुंडेला के भाई सालिक सिंह व दो भतीजे शत्रुघन कुमार एवं रंजन कुमार पर सभी को लाठी- डंडों से मारकर जख्मी करने एवं शक्ल दयाल सिंह उर्फ गुंडेला द्वारा खुद को गोली से मारकर जख्मी करने एवं लाठी-डंडों से मारकर खुद का दाहिना हाथ फैक्चर करने का भी आरोप लगाया है। वही इस मामले में शाहपुर थाना के प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर मारपीट व फायरिंग की गई है। जिसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति को गोली लगी है और तीन लोग मारपीट में जख्मी हुए है। वही दूसरे पक्ष से भी तीन लोग जख्मी हुए है। सूचना पाकर हम लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जिस हथियार से फायरिंग कर की गई थी उसे भी जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ.सूर्यकांत निराला ने बताया कि गोली से जख्मी एक अधेड़ व्यक्ति शाहपुर रेफरल अस्पताल से लाया गया है। उनको गोली बाएं साइड चेस्ट में लगी है जो आरपार पर हो गई है। मरीज की स्थिति स्टेबल है और उनका दाहिना हाथ भी फ्रैक्चर है। हालांकि अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

Share This Article