भोजपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट का असफल प्रयास, अपराधी हुये नाकाम।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार की सुबह बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों द्वारा बैंक लूट की प्रयास किया गया। लेकिन बैंक में वह लूट घटना को अंजाम नहीं दे पाए और अपराधियों को खाली हाथ ही वहां से भागना पड़ा। दिनदहाड़े इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार एवं डीआईओ प्रभारी शंभू कुमार भगत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही हैं। बता दें कि बुधवार की सुबह करीब पौने गयारह बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी बिलौटी गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पहुंचे और बैंक के अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने बैंक में मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर एक साइड इकट्ठा कर दिया। इसके बाद तीन अपराधियों में से एक ने बैंक प्रबंधक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद जब अपराधियों द्वारा बैंक में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की कोशिश की गई तो फायरिंग नहीं हो पाई। जिसके बाद अपराधियों को अपने जान बचाने को लेकर उल्टे-पैर भागना पड़ा। भागने के क्रम में अपराधियों द्वारा बैंक के गेट के बाहर भी फायरिंग करने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां पर फायरिंग नहीं हो पाई।।इसके बाद अपराधियों द्वारा ईट और पत्थर से बैंक कर्मियों को भी मारने की कोशिश की गई पर किसी लग नही।पाया। लूट करने की ये पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है म वही बैंक के कैसियर जय शंकर चौधरी ने बताया कि तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक में घुसे थे और सभी लोगों को इकट्ठा कर रहे थे। वे लोग मुझे भी बाहर लेकर गए। तभी मैंने देखा कि गेट खुला है और मैं भाग सकता हूं। जिसके मैं बाहर भाग गया। मुझे भागता देख वे लोग भी मेरे पीछे भागने लगे। उन्होंने बताया कि बैंक में किसी प्रकार की कोई लूट नहीं हो पाई और ना ही उन लोगों द्वारा फायरिंग की गई। वे लोग सिर्फ बैंक में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि उस समय बैंक के कैश काउंटर में लगभग पांच लाख रुपये मौजूद थे। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में किसी भी गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं है। वह इस मामले में भोजपुरी प्रमोद कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना अंतर्गत दक्षिण ग्रामीण बिहार बैंक में तीन लड़के घुसे थे और संभवत पैसे की डिमांड मैनेजर से करने लगे। उसी में वहां पर उपस्थित गार्ड ने विरोध किया और उसके उपरांत तीनों लड़के वहां से भाग खड़े हुए।

मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और डीआईओ की टीम भी पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज ले लिया है और उन लड़कों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी के उपरांत ही पता चल पाएगा की घटना की हकीकत क्या थी। फिलहाल किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी है।

Share This Article