भोजपुर में द्वार पूजाई के दौरान हर्ष फायरिंग में छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन जख्मी।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में मंगलवार की देर रात बारात में द्वार पूजाई के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इसमे कैमरामैन को दोनों पैर में व दो लोगों को दाहिने पैर में छर्रा लगा है। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडार गांव निवासी लाल मोहर यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव,उसी गांव के निवासी बालक यादव का 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव एवं तीसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लखन राय के 55 वर्षीय पुत्र वीर राय शामिल हैं। इसमें मुकेश कुमार यादव पेशे से कैमरामैन है एवं वह शादी-विवाह एवं पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता है। घटना के बाद बारातियों एवं सरातियो के बीच भगदड़ मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते शादी का माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर कैमरामैन मुकेश यादव ने बताया कि तीयर थाना क्षेत्र के उत्तरदहा गांव निवासी अवध बिहारी के बेटे भीम यादव का बरात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव निवासी कन्हैया यादव के घर आया था। बारात आने के बाद जब मंगलवार की देर रात द्वार पूजाई का कार्यक्रम चल रहा था और वह स्टेज पर चढ़कर वीडियो कैमरा कर रहा था। उसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें उसे दोनों पैर में छर्रा लग गया।

जबकि राजेंद्र यादव एवं वीर राय को दाहिने पैर में छर्रा लग गया। इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि लड़की पक्ष में आए किन लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article