भोजपुर में पुलिस चालक द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ते हुये सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

Patna Desk

 

बिहार के भोजपुर से एक पुलिस वाहन चालक द्वारा महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ झड़ते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर 4 के तीन दिन पूर्व का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कोईलवर थाना के वाहन चालक आतिश कुमार द्वारा उसी थाना के महिला कॉन्स्टेबल को थप्पड़ जड़ ते हुए देखा जा रहा है। बताया जाता है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव वार्ड नंबर 4 निवासी मो.मेराज जफर द्वारा उसी वार्ड के निवासी मो.शमीम अहमद के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था। उस लिखित आवेदन में मो.मेराज जफर द्वारा कहा गया है कि उनके घर के सामने जबरदस्ती मो. शमीम अहमद नवनिर्मित मकान का का काम चला रहा है। जिसके बाद लिखित शिकायत आवेदन का सत्यापन करने के लिए जब कोईलवर थाना की गश्ती पुलिस कोईलवर वार्ड नंबर 4 में पहुंचती है। उसी दौरान पुलिस गश्ती दल के वाहन चालक द्वारा विपक्षी पार्टी के लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही उसके द्वारा उन्हें गाली-गलौज एवं मारा जाता है। जब वहां मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल पर उसका वीडियो बनाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया जाता है और मारने की भी धमकी दी जाती है। उसी बीच जब गश्ती दल में मौजूद एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा जब वाहन चालक को रुकने के लिए बोला जाता है। तभी वाहन चालक द्वारा खुलेआम वहां मौजूद सभी लोगों के सामने महिला कॉन्स्टेबल को एक जोरदार थप्पड़ उसे जोड़ दिया जाता है। वही इस मामले में कोईलवर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार ने बताया कि जब पुलिस वहां पर मामले की जांच के दौरान काम कर रही थी। तभी वहां मौजूद पब्लिक द्वारा उन्हें डिस्टर्ब किया जा रहा था। जब महिला कांस्टेबल उसे पीछे से हटा रही थी तो उसे लगा कि कोई पब्लिक है और उसने गलती से हाथ चला दी। इसमे दोनों पुलिसकर्मी के बीच किसी प्रकार की कोई मिस स्टैंडिंग नहीं हुई है।

Share This Article