आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर 5 निवासी अखिलेश मुसहर की 32 वर्षीया पत्नी वेजंती देवी है। मृतका की सहेली तेतरी देवी ने बताया कि 5 साल पूर्व उसके पति ने जमीरा गांव के ही एक युवक के कारण उसे छोड़ दिया था। जिसके बाद वह बक्सर जिला के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाईच गांव अपने मायके ही रहती थी। उसके पति ने जमीरा गांव का अपना मकान भी बेच दिया था।इसके बाद वह पटना के बिहटा रहने लगा था। उसने बताया कि जमीरा गांव का ही एक युवक उससे बराबर पैसा लिया करता था और कहता था कि तुम अपने पति को छोड़ दो मैं तुमसे शादी करूंगा। वही उसने बताया कि उसकी मौसी के लड़के की तबीयत काफी खराब थी। जिसको लेकर शुक्रवार की शाम वह पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह गांव अपने मौसी के घर उसके लड़के को देखने गई थी। रविवार की सुबह फोन कर उसने उससे कहा कि मैं जमीरा जा रही हूं। उक्त युवक मेरा बार-बार पैसा लेकर भाग जा रहा है। इसी बीच रविवार की शाम सूचना मिली कि उसने फांसी लगा ली है। जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना पाकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे ।वहीं दूसरी ओर आपकी सहेली तेतरी देवी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व वह उक्त युवक के घर गई थी। जहां उसकी मां द्वारा कहा गया था कि अगर तुम मेरे घर दोबारा आई तो मैं तुम्हें मार दूंगी। जिसके कारण उसने जमीरा गांव के ही छोटका नामक युवक पर उसकी फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए नृत्य समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत फांसी लगाने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आपका कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटना की सूचना मिलते ही जमीरा पंचायत के मुखिया भरत यादव आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजन से मिल घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया। बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र पवन, नीतीश,रंजीत एवं एक पुत्री बसंती है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।