भोजपुर में फायरिंग के दौरान किशोर को लगी गोली,जख्मी।

Patna Desk

 

 

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में रविवार के सुबह फायरिंग के दौरान एक किशोर को गोली लग गई। जख्मी किशोर को गोली बाएं पैर में जांघ पर लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ ठोकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल आया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी किशोर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी स्व.हरेराम सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है की रविवार की सुबह भेलाई गांव में जख्मी किशोर एवं उसका एक अन्य दोस्त अवैध हथियार के साथ बैठे हुए थे। तभी दोनों के हथियार को अपने-अपने हाथो में लेने को लेकर छीना-छपटी करने लगे। उसी दौरान उक्त हथियार का ट्रिगर दब गया और गोली उसके बाय पैर में जांघ पर जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल आया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। हालाकि जख्मी किशोर को गोली कैसे लगी या अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की शान मिलकर रही है। वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्यार पूजन के समय ही एक्सीडेंटल फायरिंग के दौरान जख्मी किशोर को गोली लगी है। पुलिस इस मामले में एफआईआर आगे कार्रवाई की जाएगी। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी किशोर के लेफ्ट थाई में गोली लगी है। गोली लगने से पैर में जो खून की नली है। वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और उसका खून भी काफी बह गया है। मरीज की स्थिति काफी खराब है। उसके डेमेज खून की नली को रिपेयर कर दिया गया है और तत्काल दो यूनिट ब्लड उसे चढ़ाया जाएगा। अभी उसका सिटी एंजियो कराया जाएगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

Share This Article