भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। जख्मी वृद्ध महिला को पेट में बीचो-बीच गोली लगी है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी वृद्ध महिला संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.कुंवर सिंह की 70 वर्षीया पत्नी तारामुनी कुंवर है। घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। सभी लोग दौड़कर इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी वृद्ध महिला के बड़े बेटे तुलसी सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके छोटे बेटे व उनके छोटे भाई बजरंगी सिंह का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। मंगलवार की देर रात जब आंगन में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था और उनकी मां तारामुनी कुंवर कुर्सी पर बैठी हुई थी। तभी किसी व्यक्ति के द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें उन्हें पेट में बीचो-बीच गोली लग गई। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बाहर हाल पुलिस अपने अस्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि एक वृद्ध महिला गोली से जख्मी हालत में आई हैं और उन्हें पेट में गोली लगी है। गोली कारण खून काफी बह गया है और उनकी स्थिति नाजुक है। लेकिन उनका बीपी व प्लस स्टेबल है। उनका कोई भी परिजन ब्लड देने को तैयार नहीं है। जैसे ही ब्लड अरेंज होता है उसके बाद उनका ऑपरेशन किया जाएगा।