भोजपुर में मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर बुजुर्ग को मारा चाकू।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव में गुरुवार की सुबह मवेशी द्वारा घास चरने के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को चाकू मार दी गई। जख्मी बुजुर्ग को चाकू पेट में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग बिहिया थाना क्षेत्र के समरदाह गांव निवासी स्व.कपिलदेव सिंह के 60 वर्षीय पुत्र बैजनाथ सिंह हैं।

इधर बैजनाथ सिंह बताया कि उनके घर के ही बगल में पड़ोसी का परती जमीन है। जिसमें दुब के घास उगे है। गुरुवार की सुबह उनकी गाय उसी के जमीन में जाकर घास चरने चली गई। तभी उनका पड़ोसी अचानक उनके घर के दरवाजे जाकर उन्हें गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद उक्त पड़ोसी द्वारा अपने भाइयों के साथ मिलकर पहले मेरी लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की गई। इसके बाद उसने उनके पेट में चाकू मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें परिजन द्वारा इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी बैजनाथ सिंह ने अपने पड़ोसी रविंद्र कुमार सिंह पर खुद को लाठी-डंडों से पीटने एवं चाकू मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article