भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के न्यू कोईलवर सिक्स लेने पुल से सोन नदी में गिर कर एक पटना निवासी ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। वहीं स्थानीय लोगों व ट्रक चालकों द्वारा माइनिंग वालों के द्वारा धक्का देने के कारण सोन नदी में डूबने से ट्रक ड्राइवर की मौत होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालकों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद ट्रक चालकों ने आरा-कोईलवर सिक्स लेन पुल को जाम कर दिया। पुल जाम होने के कारण पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। पुल जाम होने की सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं बिहटा थाना घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों द्वारा सोमवार की रात से ही ट्रक चालक के शव की खोजबीन की जा रही थी। लेकिन सोमवार की रात सो नहीं मिल पाया था। स्थानीय लोगों के काफी कठिन परिश्रम करने के बाद करीब 9 घंटे बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ। वही पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद करीब 8 घंटे बाद पुलिस ने सड़क जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के नगहर टोला गांव निवासी यमुना यादव का 33 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव है एवं वह पैसे से ट्रक चालक था। इधर उसके ट्रक पर उसके साथ रहे ट्रक खलासी शैलेश कुमार ने बताया की वह अपने ट्रक पर पटना बालू घाट से बालू लोड कर मधुबनी जा रहे थे। जैसे ही उनकी ट्रक न्यू सिक्स लेन कोइलवर पुल पर पहुंचे। तभी माइनिंग अफसरों ने उनके ट्रक को घेर लिया। जिसके बाद अपनी जान बचाने को लेकर ट्रक ड्राइवर पिंटू यादव ट्रक से उतरा और पुल के डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर जाने की कोशिश कर रहा था। उसी दरमियान माइनिंग अफसर वहां आ पहुंचे। उस दौरान उन दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। हाथापाई के दौरान माइनिंग वालो द्वारा उसे धक्का दे दिया गया। जिसके कारण वस्तु नदी पुल में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। इधर कोइलवर थाना इंचार्ज अविनाश कुमार ने बताया कि रात में करीब सवा नौ बजे सूचना मिली कि न्यू सोन ओवरब्रिज से एक व्यक्ति नीचे गिर गया। सूचना पाकर हम लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि एक व्यक्ति पुल से नीचे गिर गया है। वहां के स्थानीय लोगों के माध्यम से उसकी खोजबीन की जा रही थी। खोजबीन के दौरान आज सुबह करीब 5 बजे उसका शव मिल पाया है। मृतक के परिजन भी आए हुए हैं एवं वह पेशे से एक ट्रक चालक था। जानकारी मिली कि वह रेलिंग से अनबैलेंस होकर किसी तरफ सोन नदी में जा गिरा है और उसका शव बरामद हुआ है। संभवत पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि माइनिंग अपना रूटीन वर्क करती रहती है। लेकिन इस तरह का आरोप मीनिंग द्वारा है यह बेबुनियाद है। परिजन भी उस पर सहमति नहीं जता रहे हैं। वही इंचार्ज अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना पाकर हम लोग गए थे और वहां करीब दो घंटे रुके भी थे। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन देने के बाद जो भी उचित कार्रवाई की जाएगी। अभी मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन ने दूसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां शांति देवी,पत्नी चिंता देवी दो पुत्री प्रिया,प्रियंका व दो पुत्र प्रिंस एवं कल्लू है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां शांति देवी पत्नी चिंता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।