भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे मोबाइल दुकानदार को मारी गोली।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे एक मोबाइल दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी दुकानदार को गोली बाएं हाथ में वहां पर लगी है। गोली लगते ही स्थानीय थाना एवं परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी दुकानदार सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व.सुरुष शर्मा का 30 वर्षीय पुत्र विनय शर्मा है। वह पेशे से दुकानदार है एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर मोबाइल दुकान चलाता है। इधर जख्मी दुकानदार की भाभी आरती देवी ने बताया कि वह शाम को अपना दुकान बंद कर वापस घर लौटे। इसके बाद स्नान कर वह दालान के दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी दो हथियारबंद अपराधी आए और उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और उन्होंने देखा कि वह खून से लटपट जख्मी हालत में दरवाजे पर गिर पड़ा है। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी और जख्मी दुकानदार की भाभी आरती देवी ने अपने देवर के किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि उक्त अपराधियों ने जख़्मी दुकानदार को गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article