आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित निजी हॉस्पिटल में हथियारबंद अपराधियों द्वारा अंधाधुध फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से पटना निवासी एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को तीन गोली लगी है। गोली लगते हैं वह खून से लटपट होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के बाली गांव निवासी सीताराम चौहान का 33 वर्षीय पुत्र रंगनाथ चौहान है। घटना को लेकर पूरे अस्पताल में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचने लगे। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। इधर रंगनाथ चौहान ने बताया कि उसका ससुराल टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव में है और उसके पत्नी को डिलीवरी होने वाला था। जिसको लेकर वह अपने ससुराल आया था। 28 अगस्त (सोमवार) को धरहरा स्थित विंध्यवासिनी हॉस्पिटल में उसके पत्नी का ऑपरेशन कर लड़का पैदा हुआ था और वहां वही भर्ती थी।गुरुवार की शाम वह अस्पताल में नीचे चौकी पर बैठा हुआ था। तभी एक हथियारबंद अपराधी हॉस्पिटल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे तीन गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तीन गोली लगी है। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है और उसकी आंत साह जगह डैमेज हो गई है।ऑपरेशन कर दो बुलेट निकाल दिया गया है एवं डैमेज पार्ट्स को भी रिपेयर कर दिया गया है। हालांकि अभी मरीज की स्थिति उतनी ठीक नहीं है। बावजूद इसके उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वही एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि धरहरा के पास एक विंध्यवासिनी अस्पताल है। जिसमें एक व्यक्ति अपने पत्नी का डिलीवरी कराने आया था। तभी एक लड़का हॉस्पिटल में आकर उस व्यक्ति को दो गोली मार दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल का इलाज करवा रही है। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी का अध्ययन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास आरंभ कर दी है।