भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई को लेकर बक्सर निवासी छात्रा को मारी गोली।

Patna Desk

 

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने छिनतई को लेकर बाइक सवार बक्सर निवासी एक छात्र को गोली मार दी। जख्मी छात्र को गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में बाइक से गिर पड़ा। जिसके बाद उसके साथ रहे मौसेरे भाइयों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र बक्सर जिला के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी शिवाजी सिंह का 21 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार है एवं वह स्नातक पार्ट-2 का छात्र है। घटना को लेकर आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी छात्र निखिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह अपने गांव से बबुरा गांव अपने मौसी के घर दशहरा घूमने के लिए आया था। वहां से मंगलवार की रात अपने मौसेरे भाई विकास एवं स्नातन के साथ बाइक पर पीछे बैठकर दशहरा घूमने आरा आ रहा था। जैसे ही वह तीनों बबुरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें बाइक रोकने के लिए कहा। जब उन्होंने बाइक नहीं रोकी और बढ़ते चले गए। तभी बाइक पर पीछे बैठा हथियारबंद अपराधी द्वारा उन पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई। इसके बाद दोनों बाइक सवार हथियारबंद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। जिसके बाद उसके मौसेरे भाइयों द्वारा उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वही इलाज कर रहे ओर्थो सर्जन चिकित्सक डॉ.सूर्यकांत निराला ने बताया कि जख्मी बक्सर निवासी युवक को गोली दाहिने हाथ में बाहं पर लगी थी जो अंदर फांसी हुई थी। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया था और वहां की हड्डी भी फ्रैक्चर कर गई थी। उसका ऑपरेशन कर बुलेट को निकाल दिया गया है और उसके ब्लड को भी सिक्योर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। लेकिन अभी उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

Share This Article