भोजपुर में हथियारबंद अपराधियों ने बिजली दुकानदार को मारी गोली।

Patna Desk

 

 

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी गोला बाजार स्थित पुल के समीप मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली बाए साइड सीने में लगी है जो अंदर फांसी हुई है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन- फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि परिजन उसे पटना ना ले जाकर उसका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कर रहे हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि कुमारी,नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चरपोखरी थाना क्षेत्र के बालबांध निवासी सत्येंद्र सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है। वह पेशे से इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार है एवं गड़हनी गोला बाजार में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाता है। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना को लेकर व्यवसाई संगठन का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित व्यवसाई संगठन के लोगो ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गड़हनी गोला बाजार पर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा।वही सड़क जाम की सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने लगे। थानाध्यक्ष द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम हट पाया और आवागमन शुरू हो पाया। इधर जख्मी युवक के बड़े भाई छोटू कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार की दोपहर भी वह गोला बाजार स्थित पुल के समीप सड़क पर सिम का दुकान लगाकर सिम बेच रहा था। उसी दौरान अपराधियों द्वारा उसे गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजनों द्वारा उसका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि अपराधियों ने उक्त युवक को गोली क्यों मारी। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सूचना प्राप्त हुई के गड़हनी बाजार पर सत्येंद्र यादव के पुत्र अनूप कुमार को गोली लगी है। जख्मी युवक अभी खतरे से बाहर है। एसपी ने बताया कि मामला कुछ प्रेम प्रसंग का है और गोली जख्मी युवक के रिश्तेदार नहीं मेरी है। हालांकि पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत है। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि गड़हनी से एक यंग लड़का गोली से जख्मी हालत में आया है। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है और उसके चेस्ट में ट्यूब लगा दिया गया है। अभी उसे ब्लीडिंग हो रही है। लेकिन कुछ देर में बंद हो जाएगा और तत्काल उसे दो से तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। मरीज की स्थिति अभी स्टेबल और उसे 72 घंटे तक अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

Share This Article