भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग, कई सरकारी दस्तावेज जलकर खाक, सियासी पारा चढ़ा।

Patna Desk

 

भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के दूसरे सबसे बड़े सतपुड़ा भवन में सोमवार शाम 4 बजे लगी आग मंगलवार सुबह 9.25 बजे फिर से भड़क उठी। 6वें फ्लोर से धुआं अब भी लगातार उठ रहा है। सरकार का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से फैलती गई। पूरे ऑफिस में 30 से ज्यादा एसी कंप्रेसर में ब्लास्ट हुए हैं। आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई थी। जब आग लगी, तब बिल्डिंग में करीब 1000 लोग थे। भगदड़ में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इन 4 मंजिलों में रखी 12 हजार से ज्यादा फाइलें खाक हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर फाइलें चिकित्सा विभाग से संबंधित थीं। मौके पर दमकल के करीब 50 वाहन, पानी के करीब 500 टैंकर थे। 16 घंटे बाद इस आग पर काबू पाया जा सका। सरकार ने एयरफोर्स से भी मदद मांगी, लेकिन नहीं मिल सकी। सतपुड़ा भवन में आग सबसे पहले थर्ड फ्लोर पर लगी। इस फ्लोर पर अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना का दफ्तर है। यहां से आग चौथे, पांचवें और छठे फ्लोर तक पहुंची। इन तीनों फ्लोर पर स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर हैं।

इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार बैठक कर रहे हैं। हलांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से बात की है। साथ ही आग बुझाने को लेकर सीएम शिवराज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात कर एयरफोर्स की मदद मांगी है। वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने आग की घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये आग सतपुड़ा भवन में ही क्यों लगती है। पटवारी ने दावा किया कि सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जलाया है। विधायक जीतू पटवारी ने यह भी दावा किया है कि इस आग में एमपी सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जलाया है। उनके अलावा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी यही दावा किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रियंका गांधी ने शंखनाद किया वहीं दूसरी तरफ सतपुड़ा भवन में आग लग गई, सरकार की विदाई के पहले भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का सिलसिला हुआ शुरू हो चुके हैं।

आगे पटवारी ने कहा, “सतपुड़ा भवन में आज फिर आग लग गई. 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार ने अपने भ्रष्टाचार के दस्तावेजों को जला दिया। ये आग पहली बार नहीं लगी है, इससे पहले ये आग 18 सितंबर 2018 को लगी थी। ये आग सतपुड़ा भवन में ही क्यों लगती है। सर्वे जनता के पक्ष में है. जनता के बीच ये मैसेज है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है।”

Share This Article