भोलेनाथ ने मनोकामना की पूरी तो संतान को कांवर में बिठाकर लेकर चल दिए देवघर

Patna Desk

 

भागलपुर सावन के महीने में कच्ची कांवरिया पद पर शिव भक्तों के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. पश्चिम बंगाल से सुल्तानगंज पहुंचे शिव भक्तों की टोली ने अपने कांवर में एक बगल गंगाजल और दूसरी तरह अपने पुत्र को बिठाकर भोलेनाथ के दरबार जा रहे हैं.

दरअसल पश्चिम बंगाल के विकास दत्त ने भोलेनाथ से संतान प्राप्ति की कामना की थी. भोलेनाथ ने अपने भक्त की मनोकामना पूरी कर दी. विकास को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. इसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ विकास सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर और अपने पुत्र को कांवर में बिठाकर भोलेनाथ को जल अर्पण करने चल दिए हैं. मनोकामना पूरी करने के बाद विकास की पत्नी भोलेनाथ को थैंक यू बोलना चाहती हैं.

 

Share This Article