NEWSPR DESK- पांचवे चरण के मतदान से पहले पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुनाव प्रचार में जुटे है।
लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार रैलियों का दौर जारी है। बता दे अबतक देशभर में चार चरणों का मतदान हो चुका है और पांचवें चरण का मतदान आगामी 20 मई को होना है। बता दे की इस बीच, बिहार में एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीं एक ओर जहां एनडीए का दावा है कि वह इस बार बिहार की सभी 40 की 40 सीटों पर कब्जा करेगी तो वहीं महागठबंधन का दावा है कि इस बार बिहार में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा। इस बीच, अब बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय का बयान सामने आया है।
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लालू यादव का परिवार और राष्ट्रीय जनता दल जनता कहीं मुकाबले में नहीं है। पिछली बार राजद शून्य पर आउट हुआ था। इस बार राष्ट्रीय जनता दल फिर शून्य पर आउट होगा। इसलिए राजद से जुड़े नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ताकि मीडिया में उनकी चर्चा बनी रहे। मीडिया के माध्यम से जनता के बीच अपना चेहरा किसी तरीके दिखाते रहें। राजद हताश होकर अनर्गल बयानबाजी पर उतरकर किसी तरह से चर्चा में बने रहना चाहता है।