मंडप से उठकर दूल्हा-दुल्हन को आखिर क्यों जाना पड़ा पुलिस थाना

Sanjeev Shrivastava

वेस्ट बंगाल के कोलकाता से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां परिणय सूत्र में बांधने के बाद दूल्हा-दुल्हन न मंदिर गए और न ही अपने घर शादी के बाद सीधे पहुंच ए पुलिस स्टेशन, नए जोड़े को थाना आते देख पुलिसकर्मी भी आश्चर्यचकित हो गए और सोचने लगे की आखिर ऐसा क्या क्या हुआ जो शादी-शुदा इस जोड़े को मंडप से उठाकर यहां आना पड़ा.

इस जोड़े को पुलिस स्टेशन में देखकर पुलिसकर्मियों की भी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. हर कोई एक ही बात सोच रहा था कि आखिर शादी खत्म होते ही ऐसी क्या आफत आ गई जो इन्हें थाने आना पड़ा.थाने पहुंचने के बाद दूल्हा- दुल्हन ने यह कहकर हर किसी को चौंका दिया वे दोनों यहां पुलिसकर्मियों का आर्शीवाद लेने आए हैं. नवदंपति ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह पुलिस लोगों की मदद कर रही है, वो बधाई के पात्र हैं. पूरा समाज पुलिस विभाग पर गर्व कर रहा है. यही वजह है कि शादी के संपन्न होते ही दोनों कोरोना वॉरियर्स का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.

दुल्हा और दुल्हन की यह बात सुनते ही पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. यह घटना बागनान थाना के हिजलक गांव की है. पेशे से इंजीनियर अनीष माझी और संगीता की शादी रविवार रात को संपन्न हुई थी. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था. काफी कम लोग इस शादी में शामिल हुए थे. सभी ने मास्क लगाया हुआ था.

Share This Article