NEWSPR DESK- बिहार में मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर राजनीत तेज़ हो गयी हैं आप को बता दे की बीजेपी के मंत्री जनक राम ने कहा की कानून से बड़ा धर्म नहीं है। कानून से देश और प्रदेश चलता है। यूपी में ये कानून लागू हुआ है तो इसका असर बिहार में भी पड़ेगा।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अगर बिहार में ये कानून आया तो यहां से भी हटेगा। इस बात पर केंद्र के नेता और राज्य के नेता और मुख्यमंत्री आपस में मिलकर बातचीत करेंगे। क्योंकि, ध्वनि प्रदूषण से बचने का यही उपाय है।
इसके बाद बीजेपी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुये कहा की ये एनडीए के संस्कार है। एनडीए अपने बेटे और भतीजे को सम्मान देती है। नीतीश कुमार ने सम्मान देने का काम किया है। तेजस्वी यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष हैं।
नीतीश कुमार पूरे बिहार के मुख्यमंत्री है तो मुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता को सम्मान दिया है। लेकिन, अगर राजद के कुछ लोग इस बात को लेकर ख्याली पुलाव पका रहे हैं तो ऐसा नहीं करे। बिहार की जनता जनार्दन ने एनडीए को मौका दिया है। एनडीए की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी।