मंत्री जमा खा ने कहा शराब जहर है पियेंगे तो मरेंगे,जातिगत जनगणना जरूरी

Rajan Singh

NEWSPR- DESK– समुदायिक भवन के शिलान्यास के दौरा मंत्री जमा खा ने कहा सदर अस्पताल में गार्ड घोटाला मामले की जांच कराएं दोषियों पर होगी कार्रवाई।

जिले के चांद प्रखंड के दुगौली और भलुहारी गांव मे अल्प संख्यक कल्याण मंत्री जमा खा के द्वारा समुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया। उन्होने कहा की 25 -25 लाख की लागत से चांद प्रखंड में कुल 5 सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

जिसमे दो सामुदायिक भवन का शिलान्यास कर दिया गया है शेष तीन सामुदायिक भवन का भी जल्द शिलान्यास किया जाएगा। बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी। पूरा जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि साल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है।

नीतीश कुमार ने यह फैसला समाज सुधार के लिए लिया है। जब बिहार के भीतर शराबबंदी कानून लागू नहीं था तो सबसे अधिक अहित गरीबों का हो रहा था। वे अपनी कमाई का आधा हिस्सा वह शराब पीने में खफा देते थे। आज शराबबंदी की वजह से हर परिवार में खुशहाल है। सबसे बड़ी बात यह कि नीतीश कुमार जो फैसला लेते हैं उस पर अडिग रहते हैं। शराबबंदी कानून बिहार और बिहार वासियों के हित में है।

जहां तक जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों का सवाल है तो मुख्यमंत्री ने तो साफ लहजे में कह दिया है कि शराब जहर है पियोगे तो मरोगे। शराब सेहत के लिए नुकसानदेह है। तो फिर लोग शराब पीते क्यों है। जहां तक शराब तस्करी का सवाल है तो सरकार इसे रोकने के लिए कठोर से कठोर कदम उठा रही है। अगर थोड़ा बहुत लीकेज है तो उस पर भी नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। जातीय जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना हुए सालों बीत गए।

ऐसी स्थिति में अब जरूरी है कि जातीय जनगणना हो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना कराने के पक्ष में हैं। हर हाल में जातीय जनगणना होगा। सदर अस्पताल में गार्ड भर्ती घोटाले पर उन्होंने कहा कि दो दिन बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। गार्ड घोटाले की जो बात सामने आ रही है इस पर चर्चा होगी गलत और गलत करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Share This Article