NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ बबलू पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान मंत्री नीरज कुमार सिंह ने ध्रुव उद्यान में रुद्राक्ष का पेड़ भी लगाया। पर्यावरण का ख्याल रखते हुए उद्यान में रुद्राक्ष,चंदन समेत कई धार्मिक पेड़ लगाए गए। इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार के अलावा वन विभाग के अधिकारी समेत सदर विधायक विजय खेमका,पूर्व विधायक शंकर सिंह के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
उन्होंने राजेंद्र बाल उद्यान एवं सौरा नदी तट का भी किया निरीक्षण किया। मंत्री नीरज सिंह ने बताया कि ध्रुवउद्यान के जीर्णोद्धार को लेकर एक करोड़ रुपए की राशि वन विभाग को दी जाएगी। वन विभाग द्वारा म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने सौरा नदी के तटों पर वृक्षारोपण को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। साथ ही मंत्री ने राजेंद्र बाल उद्यान के जीर्णोद्धार और कायाकल्प को लेकर पीआर बनाने का भी विभाग को निर्देश दिया।
पूर्णिया संवादाता पारस सोना