मंत्री बनने के बाद पहली बार RJD कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव, दे दिया ये बयान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव आज राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे। मंत्री बनने के बाद तेजप्रताप आज पहली बार आरजेडी पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

राजद कार्यालय पहुंचकर तेजप्रताप ने पूरे कार्यालय का जायजा लिया। दफ्तर में बने लाइब्रेरी में भी गये जहां हर एक चीज को बारिकी से देखी। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बहुत दिनों के बाद वे पार्टी दफ्तर आए हैं, यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ रहेगा तब ही हम लोग बच सकते हैं। पेड़ नहीं रहेगा तब जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हम वृक्षारोपण का काम आए दिन कर रहे हैं। आगेभी ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा।

Share This Article