NEWSPR डेस्क। सोमवार को मुजफ्फरपुर समरहानालाय के धरना स्थल पर बिहार युवा सेना की ओर से भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर अवैध रूप से जमीन रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया गया। उनका कहना है कि मंत्री ने खुद के लाभ के लिए न्यायालय के आदेश को ताक पर रख अपने मंत्रालय का दुरुपयोग कर रुन्नीसैदपुर के गरीबों की जमीन हड़पी है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि मंत्री रामसूरत कुमार ने जानबूझकर कर रुन्नीसैदपुर थाना रोड के विवादित 73 डिसमिल जमीन में 8 डिसमिल जमीन को लिखवाया। अपने पद एवं पहुंच के बल पर वह गरीबों को उजाड़ कर जमीन को हथिया लेंगे जबकि 2016 में ही सीतामढ़ी सब जज 2 का आदेश है कि जबतक मामला न्यायालय में है तबतक खरीद बिक्री नही हो सकता क्योंकि उक्त 73 डिसमिल जमीन रुन्नीसैदपुर कोठी का है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट