मंदिर में चोरी की नियत से पहुंचे चोरों को मिली निराशा, खाली मिली दान पेटी, गुस्से में सामान फेंककर भागे

PR Desk
By PR Desk

अजीत सोनी

गुमला। शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर दान पत्र पेटी और मंदिर के अंदर रखे बक्सा में जमा रुपया निकलने की कोशिश में चोर चोरी करने में नाकाम रहे। जिसके बाद चोर सामान को फेकने के बाद छोड़ कर फरार हो गए। वही इस घटना से पुलिस की गश्ती पर लोग सवाल खड़ा रहे है। खुलेआम चोर के द्वारा कर रहे चोरी से पुलिस प्रसासन निक्कमा साबित हो रही है।

मामला शहर से सटे शास्त्री नगर मुहल्ला की है जहाँ शिव हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर मंदिर के दरवाजा में लगा ताला को तोड कर अंदर जा घुसा ओर बक्सा व दानपत्र पेटी का ताला तोड़ कर कीमती सामान ओर रुपया की खोज बिन किया कुछ नही मिलने पर अज्ञात चोर समान को छोड़ भाग निकले। जिसके बाद अहले सुबह जब मंदिर समिति के लोगो ने मंदिर का दरवाजा खोला तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद आस पास के लोग घटना स्थल पहुंचे।

वही मंदिर निर्माण समिति के सुमन कुमार और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के लोगो ने जानकारी दी कि मंदिर में विकार का काम चल रहा और यह मंदिर शिव और हनुमान भगवान की प्रतिमा है। इस मंदिर में भगवान निवास करते है। जागृती मंदिर है जिसे शक्ति का प्रारूप है जिससे लोग दूर दराज से लोग आते है और अपनी मन्न्त मांगते । इसी कड़ी कुछ नशेड़ी और असमाजिक तत्व है। जो घृणित कार्य किया है। यही नहीं असमाजिक तत्व को प्रसासन का भी भय खत्म हो गया है। बिना डर और भय के मंदिर में घुस कर दारू शराब व गलत चीजो का सेवन करते है। जिस कारण से असमाजिक तत्वो के द्वारा यह चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

मंदिर में सुरक्षा की मांग

इधर घटना को लेकर समिति के लोगो ने पुलिस प्रसासन से मंदिर की सुरक्षा की मांग की है। और ऐसे लोगो पर सख्ती से कार्यवाही करे जिससे समाजिक परिवेश में सुधार हो सके। वहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है पुलिस गस्ती ठीक तरीके से होने पर चोरी की बारदात नही होता गस्ती नही होने से चोर का मनबोल आसमान छु रहा है।

Share This Article