बिहार पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी बाजार में तिलकुट,लाई,चुरा की बिक्री को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है।मकर संक्रांति को लेकर बाजार में काफी भीड़ देखी जा रही है लोग अपने घरों के लिए चूड़ा, दही,लाई,तिलकुट और भी सामान खरीद रहे हैं ।वहीं दूसरी ओर मकर सक्रांति के जोर शोर से तिलकुट,लाई की बिक्री हो रही है। कारीगर लाई बनाने में लगे हैं ।जिस तरह से लोग नए साल की खुशियां मकर संक्रांति के दिन भी लोग घूम के बनाते हैं।
अपने परिवार के साथ लोग घूमने जाते है। पिछले साल के भांति इस साल लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है मकर संक्रांति को लेकर,बाजारों में इतनी ठंड में खरीदारी कर रहे है।हिन्दू धर्म मे एक महीना के लिए खरमास लगा रहता है जो 14 दिसम्बर से 14जनवरी का होता है,एक महीना में हिन्दू लोग कोई शुभ कार्यक्रम नही करते है जो 14 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।इस लिए बाजारों में भीड़ है।