मकान मालिक की दादागिरी, सुविधा मांगने पर देते हैं धमकी…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK: राजधानी पटना में कई ऐसे मकान मालिक हैं, जो सुविधा के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. न्यूज़ पीआर के साथ भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ है. मकान मालिक ने न्यूज़ पीआर के साथ भी धोखाधड़ी किया है. मकान रेंट पर लगाने से पहले बहुत लंबी चौड़ी बाते कही. जब रूम रेंट पर लग गया, तो जिन सुविधाओं को देने की बात कही थी. उन सब से मुकर गए. यहां तक कि अब दफ्तर में पानी तक नहीं है. शौच के लिए भी कर्मियों को बाहर ही जाना पड़ रहा है.

40 हजार मांग रहे हैं जबरन:

मकान मालिक प्रकाश जामेकर की दादागिरी इस कदर है कि बिजली बिल के नाम पर न्यूज़ पीआर से 40 हजार रुपए जबरन उगाही करना चाहते हैं. जबकि सच्चाई ये है कि प्रकाश बिजली विभाग को ठेंगा दिखाते हुए मीटर तक उखाड़ ले गए हैं. ताकि न्यूज़ पीआर से मन मुताफिक बिजली बिल के नाम पर अवैध वसूली की जा सके. जबकि न्यूज़ पीआर एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते समय समय पर बिजली बिल मकान मालिक को देता रहा है.

धौंस दिखाते हैं प्रकाश:-

मकान मालिक प्रकाश जामेकर धौंस दिखाते हुए दफ्तर में पानी सप्लाई तक बंद करवा दिया है. और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहे हैं. जो कानून अपराध है. काम कर रहे कर्मियों में प्रकाश को लेकर काफी खौफ है. वो कभी भी जानलेवा हमले भी करवा सकते हैं. प्रकाश खुद कहते हैं कि उनके पहुंच लंबे हैं. कोई कानून, पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं.

Share This Article