मगध विश्व विद्यालय मे सेशन लेट होने को लेकर छात्र जदयू के द्वारा गया शहर मे निकाला जाएगा पैदल मार्च

Patna Desk

 

 

गया जिले के मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, सेशन लेट और डिग्री मिलने में विलंब होने से छात्र-छात्राएं काफी आक्रोश में है, इसी को लेकर कल 20 जनवरी को मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू जिलाध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा, यह पैदल मार्च गया के गांधी मैदान से होते हुए समाहरणालय तथा टावर चौक पहुंचेगा और जगह-जगह पर राज्यपाल का पुतला दहन किया जाएगा, इस पैदल मार्च में हजारों छात्र शामिल होंगे इस मौके पर छात्र जदयू जिलाध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में छात्र छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है कि इससे 4 वर्ष से सेशन लेट चल रहा है डिग्रियां नहीं मिल रही है इसके सारा जिम्मेवार राज्यपाल है, राज्यपाल के द्वारा मगध विश्वविद्यालय कोई भी स्थाई कुलपति नहीं दिया जा रहे हैं जिसके कारण प्रभारी कुलपति को पावर नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण सेशन लेट हो रही है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर कल गया के गांधी मैदान से होते हुए गांधी समाहरणालय, टावर चौक तक विशाल पैदल मार्च निकाले जाएंगे, इस दौरान जगह-जगह पर कई पुतले भी फूंके जाएंगे, उन्होंने कहा कि अगर फिर भी मगध विश्वविद्यालय शेषन लेट लतीफ का रवैया अपनाता है तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस पैदल मार्च को लेकर अब कुछ मगध विश्वविद्यालय के अधिकारियों के द्वारा भी डराया धमकाया जा रहा है लेकिन उत्तम कुशवाहा किसी से डरने वाला नहीं है

उन्होंने यह भी कहा कि 7 दिन का समय दिया जाता है नहीं तो राज्यपाल को भी अपने आवास से निकलने नहीं देने देगे,जिसको लेकर हम जेल जाने को भी तैयार है लेकिन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

 

 

 

TAGGED:
Share This Article