News PR Live
आवाज जनता की

मछली पकड़ने के दौरान जाल मे फसा डॉलफिन का बच्चा, गंगा मे वापस छोड़ा गया

- Sponsored -

- Sponsored -

 

मुंगेर : सोझी गंगा घाट जहां डॉल्फिन पार्क के सामने गंगा में जब मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने को ले जाल डाला गया तो कुछ समय के बाद मछुआरों के यह अनुभव किया को उसके डाले गए जाल में कोई बड़ी मछली फंसी है । जिसके बाद जब मछुआरों के द्वारा जाल के खींचा गया तो पाया की जाल में कोई बड़ी मछली नही बल्कि डॉल्फिन का एक छोटा सा बच्चा फंसा हुआ हुआ । जिसके बाद मछुआरों के द्वारा अपनी विवेक और बुद्धिमता का परिचय देते हुए उसे जाल से छुड़ा सकुशल गंगा में छोड़ दिया गया। दरअसल मुंगेर के गंगा में डॉल्फिनों को संख्या काफी है । और यदा कदा गंगा में अटखेलियां करते डॉल्फिन दिख जाता है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

समय समय पर डॉल्फिन मछुवारों के जाल में भी फंस जाते है । जिसे पुनः गंगा में छोड़ दिया जाता है । मछुवारा जितेंद्र सहनी ने बताया की वन विभाग के द्वारा बताया गया है अगर जाल में डॉ8ल्फिन फंस जाए तो उसे पुनः गंगा में छोड़ दें । अन्यथा डॉल्फिन पकड़ने वाले मछुवारों पे मामला दर्ज कर लिया जायेगा । साथ ही स्वीट वाटर बॉटल नॉज डॉल्फिन जिसे सोंस भी कहा जाता है पाया जाता है। हालांकि यह अब विलुप्ति के कगार पर है । जिस कारण अब इसका संरक्षण किया जा रहा है ताकि गंगा प्रदूषण से मुक्त रहे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.