मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हृदयविदारक अपराध के विरोध में नगर कांग्रेस कमिटी ने किया प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बाल विकास मंत्री का पुतला दहन।

Patna Desk

 

भागलपुर,मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हृदयविदारक अपराध के विरोध में नगर काँग्रेस कमिटी, भागलपुर के द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित साह और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन समाहरणालय भागलपुर के मुख्य द्वार के सामने किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश का दिल आज क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है, सरकार किसी भी गुनहगार को बक्से नहीं ,दोषियों को फांसी की सजा दी जाए , यह घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली है मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा यह बेइज्जती पूरे देश की हो रही है साथ ही प्रदर्शनकारियों में अभय आनंद ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार देश की माताओं एवं बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं , और केंद्र सरकार इस्तीफा दे ,कांग्रेस नेता अभय आनंद ने मणिपुर के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह पर भी सवालिया निशान खड़े किए और उन्होंने कहा कि उन्हें राज धर्म का पालन करना चाहिए और दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उसे फाँसी की सजा देनी चाहिए। इस प्रधानमंत्री गृहमंत्री बाल विकास मंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी भागलपुर के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article