मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए KIOSK डिजिटल स्क्रीन को किया गया लॉन्च

Patna Desk

 

मुंगेर :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा आज समाहरणालय परिसर से स्वीप गतिविधि के तहत KIOSK डिजिटल स्क्रीन को लॉन्च किया,इस मौके पर स्वीप आइकॉन श्रीजासेन गुप्ता के साथ स्वीप कोषांग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।KIOSK डिजिटल स्क्रीन को लॉन्च करने के बाद मुंगेर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों में मुंगेरके हुए चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत काफी कम 55% रहा था इसलिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप सेल के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है और इसी क्रम में KIOSK डिजिटल स्क्रीन को लॉन्च किया गया है जिसमे भारत निर्वाच आयोग कि तरफ से जितने भी कदम उठाए गए है उनसभो को इस KIOSK में दर्शाया गया है, मुंगेर समाहरणालय सहित 10 व्यस्तम जगहों पर जैसे-बैंक,रेलवे स्टेशन आदि संस्थानों में लगाया जाएगा।बिगत चुनाव मे जिला भर के लगभग 200 बूथों पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था इसीलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिससे मतदाता सहज, सुगम, सुरक्षित तरीके से मतदान करसके।

Share This Article