मतदान केंद्रों पर 22 और 29 अगस्त को चलेगा विशेष अभियान,मतदाता सूची में जुड़ेेगा नाम

PR Desk
By PR Desk

सुजीत सिन्हा

शेखपुरा। समाहरणालय के मंथन सभागार में स्वीप कोषांग की समीक्षात्मक बैठक डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए जिला के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है 22 और 29 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। अहर्ता रखने वाले जिले के सभी नागरिक जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है, वे अविलंब प्रपत्र 06 भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी विधि से अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

शिविर में बीएलओ से फार्म प्राप्त करें और भरकर बीएलओ को जमा कर दें और साथ ही साथ पावती भी अवश्य ले लें। ऑनलाइन आवेदन के बारे में भी विस्तार से नोडल अधिकारी कुमार रित्विक के द्वारा बताया गया।सभी उपस्थित अधिकारियों को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वीप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा की मतदान की सुरक्षा एवं मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराएं। उप निर्वाचन अधिकारी प्रशांत शेखर के द्वारा मतदान की प्रक्रिया एवं नामांकन एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज करना हटाना और शुद्ध करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

बैठक में जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी राम नंदकिशोर, शशिकांत वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकान्त आर्य, डीपीओ आईसीडीएस तृप्ति सिंहा ,सामान्य शाखा के प्रभारी अर्चना कुमारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article