नालंदा जिले के हे इलाकों में छिटपुट हिंसक घटनाओं और आरोप-प्रत्यारोप के बीच दूसरा चरण का चुनाव मतदान संपन्न हो गया इस चुनावी समर के दौरान लगातार एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी एवं आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा मतदान के दिन डिप्टी मेयर प्रत्याशी के निवेदक दानिश मलिक के ऊपर भी असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर दिग्भ्रमित करने वाला वीडियो वायरल किया गया। वायरल वीडियो को लेकर समाजसेवी बार निवेदक दानिश मलिक ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता के दौरान निवेदक दानिश मलिक ने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए लगातार हमारे विरोधी खेमे के लोग तरह-तरह के प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल कर रहे हैं। 28 दिसंबर को मतदान के दौरान बनौलिया के बूथ पर हमारे विरुद्ध वोटरों को दिग्भ्रमित किया गया और दुष्प्रचार भी किया गया जबकि जिन असामाजिक तत्वों के द्वारा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।
उनके खिलाफ खुद एनआईए में मामला दर्ज है। इस बात का विरोध जब डिप्टी मेयर के निवेदक दानिश मलिक ने किया तो उन्हें चुनाव के बाद अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई इसीलिए निवेदक दानिश मलिक के द्वारा असामाजिक तत्व शमीम अख्तर के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही क्योंकि समीम अख्तर के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर दानिश मलिक का नाम लेकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है उनके चरित्र को खराब करने की कोशिश की जा रही है। जनता ऐसे असामाजिक तत्वों को इसका जवाब 30 तारीख को मतगणना के दिन देने का काम करेगी।