NEWSPR DESK- बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मतदान जारी है वहीं आपको बता दें कि शाम 4:00 बजे तक वोटिंग कर सकते हैं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी प्रखंड मुख्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डाल रहे हैं.
वही आपको बता दें कि केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है वहीं चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सांसद विधायक एवं विधान पार्षद मतदान करेंगे जिला पुलिस और अर्धसैनिक बल की कंपनियों के सशस्त्र जवान मतदान केंद्र पर तैनात किए गए हैं.
निर्वाचन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग पुलिस एवं मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान चुनाव पर्यवेक्षकों की नजर है कि इसके साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती किया गया.
वही भोजपुर में मतदान दल की स्कॉर्पियो नहर में गिरी इंस्पेक्टर कहां टूटा मजिस्ट्रेट का सर फटा बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर जान जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ.
बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र 23 पूर्णिया-अररिया-किशनगंज द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। तीन जिला के कुल 9319 मतदाता मैदान में उतरे सात प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। पुरुषों की संख्या 4608 एवं महिला की संख्या 4711 है। पूर्णिया, किशनगंज व अररिया जिला के 30 प्रखंड कार्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
– अररिया में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को स्थानीय प्राधिकार अंतर्गत विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। इस चुनाव में अररिया, पूर्णिया व किशनगंज के ही सांसद, विधायक, विधानपार्षद, जिप अध्यक्ष, ग्राम पंचायत व नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करेंगे। इसमें अररिया जिले के 3481 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
– सीवान जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से एमएलसी चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सीवान सदर प्रखंड के मतदान केन्द्र पर आरजेडी एमएलए अवध बिहारी चौधरी ने सबसे पहले मतदान किया। सीवान सदर प्रखंड समेत जिले के 19 प्रखंडों में बीडीओ के कार्यालय कक्ष में मतदान हो रहा है। सदर प्रखंड में मतदान के लिए सुबह साढ़े 8 बजे के करीब महिला, पुरुष की कतार लगी हुई थी। हालांकि महिला वोटरों की कतार पुरुष मतदाताओं से लंबी थी। इस मतदान केंद्र पर दिव्यांग और वार्ड सदस्य गुड्डू राम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी अलर्ट दिखे।
– सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हाजीपुर प्रखंड कार्यालय पर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुबह से ही जनप्रतिनिधि आने लगे थे।