मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन झोंक रहा पूरी ताकत, ताकि वोट करने से छूटे नहीं एक भी मतदाता

Patna Desk

 

कैमूर: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। जिला प्रशासन हर दिन जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। इसी क्रम में शनिवार को घर-घर दस्तक अभियान दादर में चलाया गया। जहां मोहनिया बीडीओ, मनरेगा के पीओ, मोहनिया जीविका के बीपीएम ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। वहीं स्वीप एक्टिविटी के तहत चैनपुर प्रखंड के चैनपुर व मेढ़ पंचायत में डीडीसी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। दुर्गावती प्रखंड में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वहीं भभुआ शहर के वार्ड नंबर दस में सेविकाओं द्वारा हर घर दस्तक के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया और एक जून को मतदान करने हेतु मतदाताओं को आमंत्रण पत्र वितरण किया गया। वहीं चैनपुर में आइसीडीएस द्वारा डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चचलाया गया। चैनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पंचायत सचिव, टीए, लेखापाल द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। आइसीडीएस मोहनिया, कुदरा प्रखंड में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। भभुआ के रूपपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त कैमूर के द्वारा कैमूर जिले के चैनपुर एवं भगवानपुर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

Share This Article