मद्द निषेद इकाई के डीआईजी दलजीत सिंह ने जहरीली शराब से पीड़ितों का दर्ज किया बयान।

Patna Desk

 

बिहार, पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी में जहरीली शराब से 44 मौत के बाद पटना की मद्द निषेद इकाई मोतिहारी में कैम्प कर रही है। एक टीम मोतिहारी पुलिस की मदद से छापेमारी कर रही है तो दूसरी टीम जाँच करने में जुटी हुई है।

दी डीआईजी स्तर के पदाधिकारियों ने मोतिहारी में शराब तस्करो के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।मद्द निषेध की टीम ने ही हरसिद्धि में जहरीली शराब पड़ोसने वाले कृष्णा साह को गिरफ्तार किया है।मद्द निषेध की टीम डीआईजी दलजीत सिंह के नेतृत्व में जहरीली शराब से मौत वाले जगहों पर पहुँचकर शराब पीने के बाद जो जिंदा बच गए है उनसे उनका बयान दर्ज कर रहे है उनसे पूछा जा रहा है कि शराब कहाँ से लेकर उन लोगो ने पिया है। कौन कौन लोग है जो शराब बेचते है। हालांकि डीआईजी दलजीत सिंह ने अनुशंधान का हवाला देते हुए बयान देने से इन्कार कर दिया है।

Share This Article