NEWSPR डेस्क। भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में जिले के सभी थाना प्रभारी और लोक अभियोजकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार मध्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के नियमावली संशोधन 2022 के प्रावधानों को लागू करने को लेकर एसओपी की जानकारी दी गई। वही लंबित पड़े कांडों की भी समीक्षा की गई।
जिसमें उत्पाद अधिनियम के साथ-साथ पोक्सो के तहत चल रहे मामलों में हो रही देरी की जानकारी अधिकारियों और लोक अभियोजकों से ली गई, और देरी होने के कारणों को जाना गया। साथ ही कई थाना प्रभारियों को उत्पाद अधिनियम और पॉक्सो के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सिटी एसपी, एडीएम, उत्पाद विभाग के अधिकारी शहीद सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर