मधुबनी में भी एडमिशन के नाम पर हो रही वसूली, प्रदेश के कई जिलों से मिल रही हैं शिकायतें

PR Desk
By PR Desk

हिरेन पासवान

पटना/मधुबनी। इन दिनों छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा लेना बड़ी अभिशाप बन रही है , क्योंकि कॉलेज में बड़े पैमाने पर अवैध उगाही किया जा रहा है । ऐसा ही एक प्राइवेट कॉलेज का मामला सामने आया है । जो कि छात्र – छात्राओं से एडमिशन के नाम पर लिया जा रहा था। जिसके वजह से छात्रों लोग काफी परेशान हो गया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।


मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत राम शरण साह ललिता इंटर महाविद्यालय धेपुरा में अंतर स्नातक में नामांकन के लिये बड़ी जोर शोर से रुपये की उगाही किया जा रहा है । जिसके वजह से छात्र – छात्राओं को बेहद परेशान किया जा रहा है । बताया जाता है कि जो छात्र अन्तर स्नातक एडमिशन में रुपये नही देगा उसका एडमिशन नही होगा । इसकी एवज में सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज में ही जमकर हंगामा और नारेबाजी की।

अधिकारी दे रहे धमकी, कर्मियों के बचाव में उतरे प्राचार्य
उधर कॉलेज प्रशासन के लोग छात्रों को एडमिशन के नाम पर धमका भी रहे हैं । सैकड़ों छात्र – छात्राएं काफी परेशान दिख रहे हैं । क्योंकि कॉलेज प्रशासन की मनोबल आसमान छू गया हुआ है । बिना रिश्वत के किसी भी छात्रों का एडमिशन नही ले रही है । जब कॉलेज के प्राचार्य बिमल यादव से पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया और बताया कि यह छात्र लोग इस कॉलेज का नही है । इस कॉलेज में कोई राजनीतिक कर रहा है ।


प्रदेश के कई जिलों से आ रही शिकायतें

कॉलेजों में एडमिशन के लिए हो रही पैसों की मांग की शिकायतें सिर्फ मधुबनी की नहीं है। राज्य के सभी जिलों में यह गोरखधंधा चल रहा है। नीतीश कुमार के शासनकाल में छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा लेने के लिये काफी प्रेषित कर रही है। इसके लिये बिहार की भविष्य को भी उज्ज्वल भविष्य बनाने लिये बड़ी जोर शोर से परिश्रम करती है। लेकिन सरकार की सारी परिश्रम पर निजी कॉलेजों वालों ने पानी फेरने का काम कर रही है। एडमिशन के नाम पर छात्राएं से ज्यादा रुपये लिया जा रहा है।

Share This Article