मधेपुरा में जिला लुटेरा गिरोह का खुलासा, पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को धर दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मधेपुरा पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है। बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चार अपराधियों को धर दबोचा है। मधेपुरा एसपी योगेन्द्र कुमार को गुप्त सुचना मिली थी कि आलमनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना अंजाम देने की फ़िराक में अंतर जिला गिरोह के शातिर अपराधी हैं। एसपी के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया, जिसमे उदाकिशुनगंज एसडीपीओ और उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष,आलमनगर थानाध्यक्ष, बिहारीगंज थानाध्यक्ष को शामिल किया गया। टीम ने दल बल के साथ आलमनगर थाना क्षेत्र से इन चारो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मास्केट, एक आधुनिक पिस्तौल , एक देशी कट्टा के अलावे 10 जिन्दा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया। बता दें कि इन्ही अपराधियों ने उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में इन अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
हाल के दिनों में उदाकिशुनगंज,आलमनगर व बिहारीगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था और आगामी दीपावली और छठ पूजा में गिरफ्तार अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जैसे ही सूचना मिली एक स्पेशल टीम गठित कर इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रंजित मुखिया समस्तीपुर जिले के रहने वाले बताया जा रहे है, जिसपर दर्जनों लूट, हत्या, छिनतई जैसे कई संगीन मामला दर्ज है।

Share This Article