बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, डा हमीद हुसैन, जमीर शहीदी, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, आदि ने कहा की भाजपा राज में आदिवासी, अनुसूचित जाति भाईयो, बहनों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे है, जो भाजपा का आदिवासियों और अनुसूचित जातियों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा उजागर होता है ।
विदित हो की मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के करीबी प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय तथा घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासनकाल में आदिवासियों पर अत्याचार के 30, 400 मामले सामने आए है ।
नेताओ ने कहा की भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे कोरी बातें की जाती है, आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम नहीं उठाती है सरकार। आदिवासी मजदूर पर पेशाब करते हुए कैमरे में कैद व्यक्ति का वीडियो छह दिन बात पुलिस के हाथ तब लगी जब आम आवाम द्वारा इस घटना की दिन, रात चर्चा एवम् दोषी पर कारवाई की मांग किया गया।
नेताओ ने कहा की देश के सजग, साहसी,संघर्षशील, जनप्रिय ईमानदार, लोकप्रिय आम आवाम की आवाज उठाने वाले कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कमलनाथ, कांग्रेस पार्टी की लोकप्रिय नेत्री राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घृणित कुकृत को प्रमुखता से उठाया गया, जिसके बाद स्थानीय साकार, पुलिस प्रशासन आनन, फानन में दोषी को गिरफ्तार करने एवम् अन्य कारवाई की गई ।
नेताओ ने कहा की अब दिखावा के लिए वहां के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी युवा के पैर धो कर प्रश्चित कर रहे है, जबकि वहां की महान जनता ने ऐसे आदिवासी, दलित विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है।