NewsPRLive-भागलपुर सुलतानगंज के राजकीयकृत दरबारी सिंह मध्य विघालय घाट रोड में बच्चे को कच्चा चावल खिलाने पर बच्चे सहित अभीवावक ने स्कूल में जमकर किया हंगामा।
वही बच्चे कि मां रम्मी कुमारी ने बताया कि हमारे तीन बच्चे स्कूल पढते है तीन चार दिन से हमारे बच्चे को कच्चा चावल खिलाने पर हमारे बच्चे के पेट में दर्द होने पर स्कूल पहुचने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दिपक कुमार से शिकायत किया गया नहीं मानने पर और भी मिलकी मुहल्ला के भी महिलाओं ने स्कूल में कच्चा चावल खिलाने पर हंगामा किया गया और कहा गया की मिनु के हिसाब से बच्चे को खाना नहीं खिलाया जाता है।इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक दिपक कुमार ने बताया कि रसोईया कि गलती के कारण कच्चा चावल बना था जो कच्चा चावल को फेक दिया गया है।
जिसके कारण कुछ बच्चे खाना खा पाए और कुछ बच्चे खाना नहीं खा पाए है। वही बच्चे व अभीवावक ने कहा कि जबतक स्कूल में खाना शुद्ध नहीं खिलाया जाएगा तबतक हमारे बच्चे स्कूल का खाना नहीं खाएगें।एक तरफ बिहार सरकार स्कूल में बच्चे को शुद्ध खाना खिलाने का आदेश दिया गया।तब पर भी स्कूल के शिक्षकों द्वारा देखरेख सही से नहीं करने पर रसोईया अपने मनमानी करते हुये बच्चे को सही से खाना नहीं खिलाया जा रहा है।