मध निषेध एवं उत्पाद विभाग भागलपुर द्वारा विद्यालयों में शराबबंदी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, पेंटिंग निबंध प्रतियोगिता समेत कई विषय पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा पूर्ण शराबबंदी को लेकर जिला स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत कई विद्यालयों के बच्चों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता विषयों पर कार्यक्रम आयोजित की गई।

यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को पूर्णरूपेण साकार करने के लिए एक जागरूकता के तहत पहल की गई है। मुख्यमंत्री का भी सपना है अपना बिहार नशा मुक्त हो, शराब मुक्त हो, इसी बाबत जिला स्कूल में यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पहले प्रखंड स्तर पर बच्चों को चयनित किया गया उसके बाद जिला स्तर पर बच्चे चयनित होंगे और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

इसके साथ ही साथ बच्चों को टोल फ्री नंबर भी बताया गया है की अगर कोई शराब पीते हैं तो इस टोल फ्री नंबर पर आप तुरंत संपर्क कर सकते हैं, साथ ही साथ बच्चों से भी अनुरोध किया गया है कि अपने परिवार में एवं आसपास के लोग जो भी नशा करते हैं ,शराब का सेवन करते हैं, उन्हें मना करें, जिससे हमारा बिहार स्वच्छ बिहार बन सके ,नशा मुक्त बिहार बन सके।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के अलावे कई पदाधिकारी जिला स्कूल एवं अन्य स्कूलों के शिक्षक के साथ-साथ सैकड़ों बच्चे कार्यक्रम में शामिल थे। नशे से रहो दूर जीवन भर सुख पाओगे भरपूर स्लोगन के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

श्यामानंद सिंह, भागलपुर संवाददाता

Share This Article