NEWSPR डेस्क। मध निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने छपरा में हुए जहरीली शराब कांड पर बड़ा बयान दिया है। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी अभी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड सरकार के लिए चुनौती है और समाज के कुछ लोग लगातार पैसे कमाने के लिए यह धंधा करते हैं।
वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब जो लोग इस तरह का धंधा कर रहे हैं उनको लेकर के सरकार ने प्राथमिक लेवल पर अनुशंधान कराकर न्यायालय से जल्द सजा दिलाने का निर्णय लिया है। उनसे जब पूछा गया कि शराब माफियाओं ने अकूत संपत्ति बनाई है। इस पर उन्होंने कहा कि सरकार की नजर है। पहले भी संपत्ति जप्त हुई है। यह अनुशंधान का विषय है। इसलिए बता नहीं सकते लेकिन जिन लोगों ने संपत्ति बनाई है। उनकी संपत्ति जप्त होगी।