मध निषेध ( शराबबंदी), बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के राज्यब्यापी अभियान के अन्तर्गत चलाया गया जन जागरूकता अभियान।

Patna Desk

आइए हम सब मिलकर बिहार को दहेज मुक्त राज्य बनाने की दिशा में पहल करे

कैमूर जिले के भगवानपुर के सरकार भवन पड़ौती में मध निषेध ( शराबबंदी), बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन के राज्यब्यापी अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता के उद्देश्य से किशोर किशोरी समूह का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आभा जी तथा संचालन योगेंद्र कुमार विकास मित्र ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लल्लन ऋषि जिला कल्याण पदाधिकारी कैमूर तथा मास्टर ट्रेनर सह विशिष्ट अतिथि के रूप में श्जय शंकर राम जिला समन्वयक कैमूर उपस्थित हुए । जय शंकर राम ने कहा कि 24 घंटे कार्यरत बिहार सरकार का नि: शुल्क दूरभाष नंबर 18003456268 एवं 15545 पर लोग अवैध शराब के धंधे के संबंध में सूचना दे सकती है जिसपर तुरंत कार्रवाई होगी एवं शिकायत करने वाली की पहचान गुप्त रखी जायेंगे। उन्होंने ने दहेज प्रथा पर भी जानकारी देते हुए कहा कि दहेज एक समाजिक कुरीतियों एवं कानूनी अपराध भी है। दहेज प्रथा की वजह से समाज में लडकियों को उनके जन्म से ही बोझ समझा जाता है और उनके प्रति प्रारंभ से ही भेदभाव का आचरण किया जाता है। खान- पान से लेकर उनके शिक्षा तथा स्वास्थ्य तक में कमी की जाती है उनहे लडके की तुलना में बेहतर जीवन शैली नहीं मिल पाती है। दहेज प्रथा के समस्या को जड से समाप्त करने में हम सब की अहम भूमिका है आईये हम सब मिलकर बिहार को दहेज मुक्त राज्य बनाने की दिशा में पहल करें। दहेज अपने आप में ही एक बुराई नहीं,बल्कि कई अन्य समाजिक बुराईयों की जननी भी है जैसे- लैगिक भेदभाव,कन्या भूत हत्या,बेमेल बिवाह,बाल विवाह ,दहेज हत्या आदि।दहेज लेना या देना दोनों दंडनीय अपराध है,बाल – विवाह पर भी विस्तृत जानकारी दिया गया.

इधर, मुख्य अतिथि ने किशोर- किशोरी समूह की बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि किशोर एवं किशोरियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास, जागरुकता और क्षमता बिकास करना जिससे वे वास्तविक एवं सामाजिक परिस्थितियों का सामना करके उसका व्यवहारिक हल ढूंढ सके। साथ ही यह भी बताया गया कि बाल-विवाह और दहेज प्रथा के दुष्परिणामों एवं इसके कानूनी प्रावधानों से अपने परिवार एवं टोलों के लोगों को जागरूक करने की जानकारी दी गई एवं सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में सहयोग बन सके। इसके लिए कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि किशोर व किशोरी के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से अपने क्षेत्र के लोगों को अवगत कराना एवं उन योजनाओं से जुडाव कराने में सहयोग करने की जानकारी दी गई। बैठक में छात्र-छात्राओं में अनिता कुमारी ,सोनम कुमारी, प्रीति कुमारी ,पूजा कुमारी, रमेश कुमार, पूजा कुमारी, माया कुमारी अन्य सैकड़ों छात्राएं उपस्थित हुए।

Share This Article