मनमाने ढंग से इंटरमीडिएट महाविद्यालय चला रहे प्राचार्य, पत्रकारों ने पूछा तो कि बदतमीजी

Patna Desk

 

भागलपुर -मनमाने ढंग से चला रहे हैं प्राचार्य मोदी लाल झा इंटरमीडिएट महाविद्यालय चंपानगर भागलपुर जोकि बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद पटना द्वारा प्रस्वीकृत है जिसमें 27 लाख रुपया का घोटाला , और कैसी मिश्रा द्वारा 451000 लेकर भाग गए। और कमेटी अध्यक्ष मनी नाथ चौधरी के द्वारा कॉलेज में छात्रों का पंजीकृत 2023 से 2025 का सत्र का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया जिसमें करीबन 300 विद्यार्थियों का अंधेरमय, सत्र रह गया जब इसकी सूचना भागलपुर के शिक्षा पदाधिकारी ने लेटर कॉलेज के मेल पर भेजा भी है और आज तो प्राचार्य राजीव चौधरी ने कार्यालय में ताला भी लगा दिया जो की तूने जय राम यादव के द्वारा जबकि शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश भी दिया है प्राचार्य को पत्रांक संख्या 227/ भागलपुर दिनांक 31.1.2024 को जिसकी प्रतिलिपि आनंद कुमार राजहंस एवं प्रभारी प्रधान लिपिक बाबूलाल महाल्दार मोदी लाल झा इंटर महाविद्यालय चंपानगर नाथनगर / प्राचार्य मोदी लाल झा इंटर कॉलेज महाविद्यालय चंपारण नगर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यरत प्रेषित किया गया लेकिन उसकी अवहेलना करते हुए प्राचार्य राजीव चौधरी उसकी आवेला करते हुए जब मीडिया कर्मियों ने उन इस मामले के बारे में पूछा तो राजीव चौधरी ने मीडिया कर्मियों के साथ बदतमीजी भी की उन्होंने अपने भाषा में कहा कि सिर्फ कुछ भी होता है तो न्यूज़ चला देते हैं राजीव चौधरी ने अपना मीडिया कर्मियों के सामने बयान नहीं दिया और बदसुलूकी भी किया।

आज तक बाबूलाल महाल्दार प्रधान लिपिक आनंद कुमार राजहंस लिपिक प्रदीप कुमार झा लिपि के और सुबोध मंडल लिपिक को वेतन नहीं दिया गया और उनको कार्यरत रहते हुए भी उनका कार्यालय से ताला लगाकर बाहर निकाल दिया गया और विद्यार्थियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर जबकि भागलपुर के शिक्षा पदाधिकारी के पास अपना कंप्लेंट करने के लिए गए तो शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मोदी लाल झा इंटर महाविद्यालय मेरे हाथ से बाहर है और इतना ही नहीं सुबोध मंडल पर 651000 का घोटाला का आरोप लगाते हुए फिर भी दर्ज किया गया जिसका बेल सुबोध मंडल ने लिया है जबकि उनका कहना है कि 651000 रुपया पंजाब नेशनल बैंक नूरपुर शाखा में महाविद्यालय के खाता में जमा हुआ है।

1 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक जमा है लेकिन फिर भी उनके ऊपर आरोप लगाकर फिर भी fir किया गया। और 11वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण परीक्षा में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका भी नहीं भेजी गई। पत्रांक 227 में जो कि दिनांक 31.1.2024 को प्रेषित किया गया था जिसमें साफ तौर पर लिखा हुआ है आनंद कुमार राजहंस एवं प्रभारी प्रधान लिपिक बाबूलाल मालदार मोदी लाल झा इंटर महाविद्यालय चंपानगर नाथनगर कोलंबित वेतन भुगतान हेतु आवेदन अधो हस्ताक्षरी कार्यालय को प्राप्त हुआ है जिस क्रम में आपसे उक्त दोनों लिपिक के अभिलेख की मांग की गई थी अभिलेख के जांच के क्रम में आपके हस्ताक्षर से प्राप्त साक्ष्य में उक्त दोनों कर्मियों का वेतन भुगतान पूर्व में देने का साक्ष्य है यदि उक्त दोनों कर्मियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं संचालित है तो इसका वेतन भुगतान करते हुए दो हस्ताक्षरी को स्पष्ट रूप से प्रतिवेदित करें यदि कोई कार्रवाई चल रही है तो उसके संदर्भ में सूचित करें यह आदेश 31 एक 2024 को पत्रक 227 को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है।

और फिर 5- 02- 2024 को एक बाबूलाल महाल्दार के द्वारा जिला पदाधिकारी भागलपुर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार वेतन भुगतान करने के संबंध में आवेदन भी दिया था। जिसमें लिखा पाल में प्राचार्य ने भुगतान के क्रम में प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक के दिनांक 10 अप्रैल 2024 तक भुगतान नहीं किया गया और बल्कि कार्यालय में ताला लगाकर बाहर निकाल दिया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया।

Share This Article