मनमोहक तस्वीर:स्वतंत्रता दिवस पर बाबा गरीबनाथ का तिरंगा श्रृंगार

Patna Desk

 

 

 

NEWSPR DESK- महाकाल सेवा दल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गरीबनाथ का तिरंगा स्वरूप में महाशृंगार किया गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बाबा का दूध, दही, मधु, शक्कर, भस्म, फूल व अक्षत से महाशृंगार किया। इसके बाद महाआरती हुई. महाकाल सेवा दल ने बाबा का तिरंगा स्वरूप में महाशृंगार किया गया.

महंत अभिषेक पाठक ने बताया की बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में भगवान शंकर अपने पूरे परिवार के साथ विराजते हैं. देश के कुछ गिने- चुने मंदिर ही हैं जहां पूरा शिव परिवार मौजूद है. गरीबनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग की पूजा मनोकामनालिंग के तौर पर होती है. बाबा यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं. यही वजह है कि भोले नाथ यहां मनोकामनालिंग के रूप में पूजे जाते हैं.

मान्यता है कि बाबा गरीबनाथ के दर्शन पूजन से दरिद्रता दूर होती है, बाबा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं और उन्हें धनवान बनाते हैं. कहा जाता है कि बाबा गरीबनाथ धाम में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. शिव को बेलपत्र चढाने से उनका मस्तिष्क शीतल रहता है और वह भक्तों की दरिद्रता दूर करते हैं.

Share This Article