मनरेगा के तहत हो रही धांधली, 150 स्वर्गवासी लोग भी उठा रहे पैसे, 6 सालों से चल रहा ये खेला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के भागलपुर में मर चुके 150 इंसान मनरेगा में काम कर सरकार से पैसे ले रहे हैं। सरकारी पैसे के लूट खसोट जैसी हैवानियत वाला खेला 2016 से जारी है। मामला भागलपुर ज़िले के गोराडीह प्रखंड में मुरहन पंचायत की है। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल मनरेगा में जमकर लूट खसोट मचा हुआ है। जॉब कार्ड के नामों का आंकलन करने पर भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के मुरहन गांव से ग्रामीणों के नाम पर फर्जी जॉब कार्ड के जरिए मजदूरी राशि में हुए भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।

मनरेगा एक्ट के तहत किसी भी परिवार के एक ही सदस्य को जॉब कार्ड आवंटित किया जाना है। लेकिन गोराडीह प्रखंड में गजब का खेला देखने को मिला। जहां एक पंचायत में मतदाताओं से अधिक जॉब कार्डधारियों की संख्या है। मुरहन पंचायत में वोटर की संख्या 4773 है, जबकि फैमेली जॉब कार्ड 5757 बनाया गया है। पंचायत में मजदूरों की संख्या 7400 से ज्यादा है। जिसके आंकड़े केंद्र सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रस्तुत किए गए हैं।

आंकड़ों की मानें तो केवल मूरहन पंचायत में 150 से भी ज्यादा मृत व्यक्तियों के नाम पर जॉब कार्ड है और उन्हें अभी भी सरकारी धनराशि से मजदूरी प्राप्त हो रहा है। गौर करने वाली बात है की मनरेगा मृत व्यक्तियों वेतन कैसे दे सकती है? नीतीश कुमार के शासन काल मे “एक व्यक्ति को चार बार”। पूरे मामले की पड़ताल करने जब मीडिया की टीम मृत व्यक्तिओं के घर पहुंची तो वहां एक अलग ही माजरा था। मनरेगा योजना का लाभ लेने वाले मृतक चमकलाल गोस्वामी के पुत्र पवन गोस्वामी ने बताया कि उनके पिता को मरने से 20 वर्ष हो चुके हैं और उनके स्वर्गीय पिता के नाम मनरेगा से पैसे का भुगतान हो रहा है।

इसकी ज़रा भी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं इस पूरे मामले हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितता में शिकायतकर्ता के रुप में आगे आने वाले चंद्रशेखर आजाद ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया की पूरे मामले में दोषी गोराडीह प्रखंड के अधिकारी और यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। जिनकी निगरानी में यह भ्रष्टाचार का सारा खेल रचा गया है। आखिर कोई मृत व्यक्ति चार अलग अलग जगहों पर काम कैसे कर सकता है। मनरेगा योजना के तहत मुरहन जैसे छोटे पंचायत में करोड़ों रुपये के घोटाले में सरकार के आधिकारी, जनप्रतिनिधि संलिप्त हैं।

उस बाबत आजाद ने भागलपुर के जिलाधिकारी से लेकर मुखमंत्री नीतीश कुमार को शिकायत पत्र भेजा है। चंद्रशेखर ने छह वर्षों से हो रहे इस महाघोटाले में सरकार से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने कि मांग की है। भागलपुर के डीडीसी प्रतिभा रानी ने भी मामले के संदर्भ में जांच के लिए  गोराडीह प्रखंड में डीआरडीए के डायरेक्टर प्रमोद पांडेय को जांच के लिए भेजा।

डीआरडीए के डॉयरेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया की गोराडीह  में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों अनियमितता पाई गईं है। जहां नाले निर्माण होना था, वहां विगत दो वर्षों से न तो नाला बना है न ही नहर का कार्य हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि जॉबकार्ड मामले में भी भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है। जिसपर विभागीय स्तर से जांच की जा रही है। बहुत जल्द दोषियों कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article