NEWSPR DESK- दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले एक साल से जेल में बंद है। और शनिवार को उन्हे जेल से राहत नहीं मिली है। गौरतलब है की उन्होंने शुक्रवार को ही चिट्ठी लिखी थी जिसके उन्होंने अपने चेत्रवासियो के लिए लिखा था जल्द बाहर मिलेंगे।
मनीष सिसोदिया की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई है। घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक बार फिर झटका दिया है। अदालत ने उन्हे जमानत देने से मना कर दिया है और उनकी हिरासत को 18 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।