पटना डेस्कः लद्दाख में चीन की हरकतों को लेकर पीएम मोदी ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। पीएम ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ती निभाना जानता है तो फिर जरूरी समय पर उचित जवाब देना भी जानता है। प्रधानमंत्री मोदी का यह 66वें मन की बात में देश को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस, लद्दाख समेत कई मुद्दों पर बात की।
पड़ोसी मुल्क चीन की नापाक हरकतों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ‘लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि, वो कभी भी मां भारती के गौरव पर आंच नहीं आने देंगे।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय इन्हें खोने का दर्द का भी अनुभव कर रहा है।’
बिहार के शहीदों को किया याद
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के शहीदों को भी नमन किया। उन्होंने शहीद कुंदन कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिताजी के शब्द तो कानों में गूंज रहे हैं. वो कह रहे थे, अपने पोतों को भी, देश की रक्षा के लिए, सेना में भेजूंगा. यही हौंसला हर शहीद के परिवार का है. वास्तव में, इन परिजनों का त्याग पूजनीय है. भारत-माता की रक्षा के जिस संकल्प से हमारे जवानों ने बलिदान दिया है, उसी संकल्प को हमें भी जीवन का ध्येय बनाना है, हर देश-वासी को बनाना है. हमारा हर प्रयास इसी दिशा में होना चाहिए
महामारी के दौरान विश्व को भारत ने पहुंचाई सहायता
मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत ने जिस तरह मुश्किल समय में दुनिया की मदद की, उसने आज शांति और विकास में भारत की भूमिका को और मजबूत किया है। दुनिया ने भारत की ताकत और भारत के कमिटमेंट को देखा है।
प्राकृतिक आपदा के साथ पड़ोसियों के चुनौती से भी निपट रहा है भारत
पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी, कुछ दिन पहले, देश के पूर्वी छोर पर साइक्लोन अम्फान आया, तो पश्चिमी छोर पर साइक्लोन निसर्ग आया। हमारे किसान भाई–बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं, वहीं देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप रुकने का ही नाम नहीं ले रहे। इन सबके बीच, हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है। वाकई, एक-साथ इनती आपदाएं, इस स्तर की आपदाएं, बहुत कम ही देखने-सुनने को मिलती हैं।’ उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि यह साल ठीक नहीं है। लेकिन मैं कहता हूं कि एक साल में एक चुनौती आए या 50, साल कभी खराब नहीं होता है
‘जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता कोई मिशन‘
पीएम मोदी ने कहा, ‘कोई भी मिशन जन भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता। इसलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहोयोग बहुत जरूरी है। आप लोकल खरीदेंगे, लोकल के लिए वोकल होंगे तो समझिए देश को मजबूत करने की दिशा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।