मरहिया बाजार में जीटी रोड किनारे खड़ा ट्रैक्टर को ले उड़े चोर, ट्रैक्टर का मालिक ने पुलिस को दिया सूचना।

Patna Desk

 

मरहिया बाजार में जीटी रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर को चोर ले उड़े हैं। यह घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां बाजार में टीवीएस मोटरसाइकिल एजेंसी के समीप जीटी रोड के किनारे की बताई जाती है। इस मामले में मरहिया बाजार गांव निवासी सह ट्रैक्टर मालिक सुनील खरवार थाने की पुलिस को सूचना दिया। इस मामले में सुनील खरवार ने बताया है कि उनका महिंद्रा ट्रैक्टर हर रोज की तरह बुधवार की रात्रि भी टीबीएस एजेंसी के समीप जीटी रोड के किनारे खड़ा था।

जिसे चोरों ने बुधवार की रात्रि चुराकर भाग निकले। घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। जिसके बाद इस मामले में दुर्गावती थाने की पुलिस को सूचना दी गयी।

Share This Article