ऋषिकेश
नालन्दाः पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरु कर दिया। परिवार का आरोप है कि मरीज सामान्य इलाज कराने के लिए आया था लेकिन कोविड 19 का हवाला देकर मरीज को सही तरीके से नही देखा गया।जिसके कारण मरीज ने दम तोड़ दिया।
कोरोना संक्रमण में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है और इस अस्पताल में व्यवस्थाएं सीमित है। जिसके कारण इलाज कराने आए सामान्य मरीज और कोविड-19 के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी से सामने आया है। जहां नवादा से इलाज कराने आए मरीज की देखरेख के अभाव में मौत हो गई। मरीज सामान्य इलाज कराने के लिए आया था लेकिन कोविड 19 का हवाला देकर मरीज को सही तरीके से नही देखा गया।जिसके कारण मरीज ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थोड़ी देर के लिए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।
अस्पताल की हालत खराब
हंगामे को देखते हुए पावापुरी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पुलिस को बुलाना पड़ा। इलाज कराने आए मरीज के परिजनों ने दावा किया कि यहां मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर नहीं है ना तो यहां कोविड-19 की सही तरीके से जांच हो रही है और ना ही मरीजों को रखने के लिए सही तरीके से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। यहां सामान्य मरीजों को भी कोविड 19 वार्ड में डाल दिया जाता है। आलम यह है कि रविवार के दिन इस अस्पताल में डॉक्टर नही रहने का हवाला देते हुए मरीजों को वापस भेज दिया जाता है। वहीं इस बाबत जब पावापुरी के वरीय चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए मामले को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि यहां से मरीजों को वापस नहीं किया जाता है। हर संभव व्यवस्थाएं यहां मरीजों को दी जा रही है।